फ्री में Domain Name रजिस्टर कैसे करे
फ्री में Domain Name रजिस्टर कैसे करे :
अगर आप Domain name रजिस्टर करना चाहते है अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए और Google Adsense approve करा के पैसे कामना चाहते है तो इस आर्टिकल में मैं आपको बाटूंगा की फ्री मैं टॉप लेवल Domain name कैसे रजिस्टर करते है।
अगर आप फ्री में Domain name रजिस्टर करना चाहते है तो आपको यह जान लेना चाहिए की यह फ्री Domain name सिर्फ एक साल तक ही सिमित है उसके बाद आपको इसके लिए पैसे देने पड़ेंगे।
फ्री में domain name रजिस्टर करने का तरीका :
फ्री में Domain Name रजिस्टर करने के लिए आपको सबसे पहले www.buy.ooo वेबसाइट में जाना होगा।
इस वेबसाइट में जाने के बाद आपको अपना domain name खोजना होगा जिसे आप रजिस्टर करना चाहते है।
उसके बाद आपको चेकआउट पेज पर जाके प्रोमो कोड डालना होगा जो की है GETOOO , उसके बाद आपका Domain name फ्री होजायेगा।
कुछ बातों को जान ले।
- हर किसीके लिए ये फ्री नहीं है।
- मैंने आपको इस वेबसाइट के बारे में इस लिए बताया क्योकि इस वेबसाइट के Domain name पर Google adsense approval मिलता और दूसरे किसी भी फ्री Domain name जैसे की .tk, .ml, .ga etc पर Google Adsense approval नहीं मिलता है।
- अगर आप सिर्फ Domain name चाहते है तो आप Freenom.com चेक कर सकते है यहाँ आपको domain name फ्री मिल जायेगा जैसे की .tk, .ml, .ga मगर आपको इन डोमेन पर google adsense ka approval नहीं मिलेगा।
-Mishraji Technical